बुधवार, 22 मार्च 2023 | 09:04 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | पर्यटन | हेमकुंड साहिब में हैलीपैड निर्माण को लेकर निराश क्यों हैं लोग?

हेमकुंड साहिब में हैलीपैड निर्माण को लेकर निराश क्यों हैं लोग?


केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में 2 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले रोपवे की खबरों के बीच उत्तराखंड के लोगों में चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि हेमकुंड क्षेत्र में जहां, हैलीपैड बनाने की ज़िद है, वहां दुर्लभ प्रजाति के कुछ फूल और जड़ी बूटियां पाई जाती हैं । वहां लगभग समाप्तप्राय की श्रेणी में आ चुके कुछ विशिष्ट जीव जंतु पक्षी भी पाए जाते हैं।  यदि यह कार्य जारी रहा तो हम प्रकृति की इन अनुपम धरोहरों से हाथ धो बैठेंगे। इसको लेकर कई सोशल एक्टिविस्ट सरकार से मांग कर रहे हैं कि हैलिपैड का निर्माण ना कराया जाए।

 

इससे पहले खबर आई थी कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए दो हजार करोड़ से अधिक लागत से रोपवे का निर्माण किया जाएगा। एनएचएआई की एजेंसी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड ने दोनों रोपवे की डीपीआर तैयार कर ली है। अब वन भूमि हस्तांतरण के लिए केंद्र के साथ प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पांच और रोपवे के लिए एनएचएआई ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है।



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: