होम |
सेहत | शरीर में दर्द रहता है तो फ्री के ये 3 उपाय अपनाओ
शरीर में दर्द रहता है तो फ्री के ये 3 उपाय अपनाओ
क्या सुबह नींद से जागने के बाद आपके शरीर में दर्द रहता है, तो अलर्ट हो जाइये। आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो गई है। देश के 70 फीसदी लोगों में कैल्शियम की कमी होती है, लेकिन वे इसको गंभीरता से नहीं लेते। दरअसल हमारी डाइट और लाइफस्टाइल ऐसा हो गया है कि हम खाने के नाम पर सिर्फ पेट भरते हैं। हमारी डाइट में पोषक तत्वों की कमी होती जा रही है जिसका नतीजा है कि हमें आये दिन कुछ ना कुछ हेल्थ प्रॉब्लम रहती है। घंटों बिना हिले-ढुले हम डेस्क वर्क करते हैं,बैठे-बैठे खाते रहते हैं जिससे मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द की परेशानी बढ़ने लगती है।
बॉडी में जरूरी विटामिन और कैल्शियम की कमी होने पर हड्डियां कमजोर होने लगती है। अक्सर लोग कमर दर्द, घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं। हड्डियों में दर्द होने के लिए कैल्शियम की कमी जिम्मेदार है। बॉडी में कैल्शियम की कमी होने पर हड्डियों में दर्द, जोड़ों में दर्द या पीठ में दर्द रहता है।
एम्स के पूर्व कंसल्टेंट और साओल हार्ट सेंटर के फाउंडर एंड डायरेक्टर डॉ बिमल झांजेर के मुताबिक उम्र बढ़ने पर बॉडी में कैल्शियम की कमी होने लगती है जिससे हड्डियों में दर्द होने लगता है। इस दर्द से निजात पाने के लिए आप अपनी डाइट का ध्यान रखें। डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करें जो बॉडी में कैल्शियम की कमी को पूरा करें। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बॉडी में कैल्शियम की कमी को कैसे पूरा करें।
कैल्शियम की कमी होने से हड्डियां कमजोर होने लगती है और हल्का सा धक्का लगते ही बोन फ्रेक्चर का खतरा बढ़ने लगता है। हड्डियों में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप पान की दुकान पर मिलने वाला चूना लें और उसे पानी में घोलकर रोजाना पीएं हड्डियां मजबूत होंगी। वीओ-4
मखाना का सेवन करने से हड्डियां मजबूत रहती है। मखाना में सोडियम कम और कैल्शियम ज्यादा होता है जो बॉडी में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है। आप रोजाना मखाना का सेवन रोस्ट करके करें बॉडी में कैल्शियम की कमी पूरी होगी और बॉडी हेल्दी रहेगी। इसके अलावा गुग्गुल यानि गोंद औषधिये गुणों से भरपूर होता है जिसका सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं। गुग्गुल का सेवन हड्डियों की स्ट्रेंथ को बढ़ाता है और बॉडी में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है। इसका सेवन करने से बॉन डेंसिटी में बढ़ोतरी होती है। आप रोजाना दो ग्राम गोंद का सेवन करके हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं।
रागी का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती है। रागी एक ऐसा फूड है जिसमें दूध से भी ज्यादा कैल्शियम होता है। आधा कप रागी का सेवन आपकी बॉडी की कैल्शियम की जरूरत को पूरा करता है। आप रागी का सेवन रोटी बनाकर करें आपकी बॉडी को फायदा होगा। तो अपनी शरीर के बाकी अंगों के साथ कैल्शियम का भी ख्याल रखें, नहीं तो समय से पहले ही जिम्मेदारी आ जाएगी।