होम |
उत्तराखंड | महाकुंभ में हर तरफ दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति
महाकुंभ में हर तरफ दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति
मकर संक्रांति से हरिद्वा मे महाकुंभ का आयोजन शुरू हो चुका है। हर तरफ भक्तों की भईड़ देखने को मिल रही है। हर्दिवार में ये महाकुंभ 12 साल बाद हो रहा है। जिसको लेकर भक्तो मे बुहत खुशी है। अगर आप भई महाकुँभ का हिस्सा बनना चाहते हं तो आपको कुंभ में पापों से मुक्ति तो मिलेगी ही इसके साथ ही हर तरफ उत्तराखंड देखने को मिलेगा। हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए देहरादून से हरिद्वार तक जाने वाले मार्गों का चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं, लच्छीवाला-भानियावाला बाईपास फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी फ्लाईओवर के नीचे दोनों साइडों पर लिंक रोड का भी निर्माण करा रही है। एटलस कंपनी के एचआर हेड लोकेश देशवाल ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे दीवारों पर चित्रकारों ने उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए मनमोहक चित्र बनाएं हैं। जो पहाड़ी संस्कूति का प्रचार तो कर ही रहे है साथ ही वन्य जीव सरंक्षण का संदेश भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन चित्रों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति पर्यटकों से साझा होगी। हरिद्वार में सालग रहा है जैसे छोटा उत्तराखंड उतर आया हो।