मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 | 03:19 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | गुलदार ने एक और मासूम की बलि ले ली, वन विभाग कब जागेगा?

गुलदार ने एक और मासूम की बलि ले ली, वन विभाग कब जागेगा?


उत्तराखण्ड के पहाड़ी गांवों में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जानवरों की सुरक्षा में लगी सरकारों को इंसानों की कोई परवाह नहीं है। रोज कहीं न कहीं से गुलदार के हमलों की खबरें आती रहती हैं। इस बार पौड़ी जिले के निसणी गांव में एक बच्चे पीयूष पर गुलदार ने हमला किया। बच्चे की मौत के बाद गांव में हड़कंप है।

पौड़ी जिले के श्रीनगर विधानसभा के पॉबो ब्लाक का गांव है निसणी। यहां पांच वर्षीय पीयूष को घात लगाए बैठे गुलदार ने निवाला बना दिया है। घटना मंगलवार देर शाम लगभग 6:00 बजे के करीब

की है। पाँच साल का पीयूष खेलकर अपने घर लौट रहा था कि तभी अचानक घात लगाये गुलदार ने पीयूष पर हमला कर दिया, ग्रामीणों द्वारा शोर शराबा करने के बाद गुलदार ने पीयूष को छोड़ दिया, लेकिन इस बीच गुलदार ने पाँच साल के मासूम को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।  बच्चे को आनन-फानन में पॉबो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा।  घटना को लेकर ग्रामीणों का वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिला। अक्सर ऐसे हादसे होने के बाद ही वन विभाग जागता है। एक बच्चे की बलि चढ़ने के बाद वन विभाग ने मौके पर पिंजरा लगा दिया। इस घटना पर क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड धन सिंह रावत ने दुख प्रकट किया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है। इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने जिलाधिकारी और डीएफओ पौड़ी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि तत्काल गाँव में पिंजरा लगाया जाए और वन विभाग की टीम जल्द से जल्द गुलदार को हर हाल में पकड़े। इस सम्बन्ध में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।  साथ ही जंगली जानवरों के साथ इंसानों के बढ़ते संघर्ष को लेकर सरकार पर निशाना भी साधा है कि पहाड़ों में लगातार ख़ासकर बच्चों और महिलाओं के गुलदारों के हमलों में बेमौत मारे जाने के बावजूद सरकार और वन विभाग आखिरकार कब कंक्रीट प्लान तैयार कर पहाड़ों में गुलदारों के आतंकसे मुक्त कराएगा ?



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: