होम |
सेहत | दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन 7 राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री ने की बड़ी बैठक
दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन 7 राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री ने की बड़ी बैठक
देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. कई राज्यों में रोजाना दर्ज किये जाने वाले केस में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा टेंशन दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, केरल, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु ने बढ़ाई हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. कई जगहों पर मास्क को भी अनिवार्य किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ अहम बैठक की.
बैठक में मांडाविया ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने पर विशेष जोर दिया. बैठक के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों को सलाह दी गई कि वे व्यक्तिगत रूप से सभी लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे की तैयारियों की निगरानी और समीक्षा करें, जिसमें पर्याप्त नामित अस्पताल बेड की उपलब्धता के अलावा यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है. राज्यों को निर्दिष्ट पोर्टल पर अपने कोविड डेटा को नियमित रूप से अपडेट करने के लिए भी कहा गया है.
मांडविया ने इस दौरान राज्यों से सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा है. मांडविया ने राज्यों को संक्रमण के अधिक मामलों वाले स्थानों की पहचान करने, जांच बढ़ाने, बुनियादी ढांचा तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा. मनसुख मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के संबंध में ‘मॉक ड्रिल’ करने और 8-9 अप्रैल को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने को भी कहा है.
देश की राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए, जबकि इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में 121 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 606 मामले सामने आए, जो 16.98 फीसदी की संक्रमण दर के साथ पिछले सात महीनों में सबसे अधिक हैं. शहर में 26 अगस्त को 620 मामले दर्ज किए गए थे.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शहर में गुरुवार को कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,060 रही और इसमें 30 मार्च के बाद 121 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. 30 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 932 थी. आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च से 6 अप्रैल के बीच 6 मरीजों की इस घातक वायरस के कारण जान चली गई.
देश में मिले 6 हजार से ज्यादा मरीज, 203 दिन बाद सबसे ज्यादा केस
देश में शुक्रवार को कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 6,050 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,45,104 पहुंच गया है. बता दें कि 203 दिन में सामने आए ये सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है.
बता दें कि पिछली बार 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई है.