बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 | 12:13 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | जोशीमठ में जंगल की आग बदरीनाथ हाईवे तक पहुंची, चारों तरफ फैला धुआं

जोशीमठ में जंगल की आग बदरीनाथ हाईवे तक पहुंची, चारों तरफ फैला धुआं


जोशींमठ- उत्तराखंड के जंगलों में आग फिर अपना तांडव दिखाने लगी है। रविवार को जोशीमठ में सेलंग गांव के जंगल में भड़की आग बदरीनाथ हाईवे तक पहुंच गई। जिससे चारों ओर धुआं फैल गया। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के 40 कर्मचारी आग को बुझाने में जुटे हैं।  

देवप्रयाग क्षेत्र में करीब एक माह बाद हुई हल्की बरसात से जंगलों की आग शांत हुई थी, लेकिन रविवार को फिर से दशरथ पर्वत के जंगलों में आग सुलगने लगी है। इससे क्षेत्र में फिर से धुआं व गर्मी बढ़ने से लोग खासे परेशान हैं।



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: