बुधवार, 4 दिसम्बर 2024 | 11:13 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | क्राइम | दो करोड़ की कार में आग से हड़कंप, हाइवे पर चलते समय धू-धू कर जली ऑडी

दो करोड़ की कार में आग से हड़कंप, हाइवे पर चलते समय धू-धू कर जली ऑडी


हरिद्वार। हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर गॉडविन होटल के पास फ्लाईओवर पर एक चलती कार में अचानक आग लग गईइससे हाइवे पर अफरा-तफरी फैल गई। कार में सवार युवक ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई। कार में लगी आग को देखर कर और वाहन रुक गएजिससे हाइवे पर जाम लग गया। ऑडी कार की कीमत करीब दो से पांच करोड़ के बीच है। इतनी महंगी कार में आग लगने से लोगों का भरोसा इस ब्रैण्ड से कम हो सकता है।

फायर यूनिट कर्मियों की सतर्कता से बड़ी घटना और नुकसान होने से बच गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की भीड़ जमा हो गई थी और जाम की स्थिति बन गई थी। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कर जाम खुलवा दिया। फायर यूनिट में लीडिंग फायरमैन प्रदीप चंदोलाचालक उदयवीर सिंह यादवफायरमैन राम शंकर अवस्थीफायरमैन अतुल लिंगवालकावड़ मेला फायर यूनिट बैकपैक सेट खड़खड़ी फायरमैन दिवाकर उनियाल व फायरमैन मनीष नेगी शामिल थे।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: