होम |
देश | क्यों हो रहा है किसान आंदोलन, किसानों की मांगें क्या हैं ?
क्यों हो रहा है किसान आंदोलन, किसानों की मांगें क्या हैं ?
शंभू बॉर्डर ( अंबाला ) । पंजाब- हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। क्यों हो रहा है यह आंदोलन समझ लीजिए। किसानों की मुख्य मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP के लिए कानूनी गारंटी दी जाए और डॉ. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए। इसके अलावा वो सभी मांगें भी हैं, जो पिछली बार सरकार ने नहीं मानी थीं। दिल्ली कूच से पहले चंडीगढ़ में कई बार सरकार और विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के बीच हुई बातचीत फेल हो गई।
--
· स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार सभी फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए
· किसानों और खेत मजदूरों की कर्जमाफी की जाए
· लखीमपुर खीरी में जान गंवाने वाले किसानों को इंसाफ और आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर सभी दोषियों को सजा दी जाए
· लखीमपुर खीरी कांड में घायल सभी किसानों को वादे के मुताबिक 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए
· किसान आंदोलन के दौरान दर्ज सारे केस रद्द किए जाएं
· पिछले आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के आश्रितों को नौकरी दी जाए
· 200 दिन मनरेगा की दिहाड़ी मिले
· 700 रुपये प्रतिदिन मजदूरी की मांग
· फसल बीमा सरकार खुद करे
· किसान और मजदूर को 60 साल होने पर 10 हजार रुपये महीना मिले
· विश्व व्यापार संगठन से खेती को बाहर किया जाए