होम |
क्राइम | संदिग्ध आतंकी शाहनवाज को उत्तराखण्ड में किसने दिया ठिकाना, दिल्ली पुलिस जांच के लिए पहुंची
संदिग्ध आतंकी शाहनवाज को उत्तराखण्ड में किसने दिया ठिकाना, दिल्ली पुलिस जांच के लिए पहुंची
दिल्ली में कुछ समय पूर्व गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकी शाहनवाज के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। संदिग्ध आतंकी शाहनवाज ने उत्तराखंड के इस शहर में तीन दिन तक रुकने का खुलास हुआ था। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो जांच एजेंसी अब इस बात का पता लगा लगाने में जुट गई है कि उत्तराखंड दौरे के दौरान शाहनवाज किन-किन लोगों से संपर्क में आया था।
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम संदिग्ध आतंकी शाहनवाज को लेकर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के किच्छा पहुंची थी। मामले की जांच के लिए ऊधमसिंह नगर के एसएसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की जांच के दौरान शाहनवाज और उसके साथी के किच्छा के सिरौलीकला में तीन दिन रुकने का खुलासा हुआ था।
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संदिग्ध आतंकी शाहनवाज को लेकर किच्छा पहुंची। टीम उसे सिरौलीकला के उस मकान में ले गई जहां वह अपने साथी के साथ तीन दिन रुका था। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ लोगों से शाहनवाज और उसके साथी के किच्छा के सिरौलीकला में रहने के दौरान गतिविधियों को लेकर पूछताछ भी की है।