होम |
क्राइम | लोहाघाट में जबरन पशुओं को गाड़ी में भर कर ले रहे लोगों पर बड़ी कार्रवाई
लोहाघाट में जबरन पशुओं को गाड़ी में भर कर ले रहे लोगों पर बड़ी कार्रवाई
उत्तराखंड के लोहाघाट से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। यहां पर एक पिकअप में जबरन भैंसों को ठुंसकर ले जाया जा रहा था। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वाहन चालक के साथ तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें, ककरालीगेट पुलिस बैरियर के पास एसआइ मनोज कुमार टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच चम्पावत से आ रहे पिकअप संख्या- यूके-03सीए, 0847 को पुलिस ने रोका तो उसमें चार भैंसों के पैर बांधकर उन्हें ठूंसा गया था। तस्करी के शक होने पर पुलिस वाहन को कोतवाली ले आई। जहां एक-एक कर भैंसों को उतारा। पुलिस ने चालक मनोज जोशी निवासी पल्सों चम्पावत तथा मुनब्बर हुसैन व अफसार हुसैन निवासी पीलीभीत के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। जबकि वाहन को सीज कर दिया गया है। ये घटना सोमवार सुबह की है। मामेल की जांच चल रही है। इस खबर के सामने आने से स्थानीय शासन और प्रेशासन काफी सतर्क हो गया है।