होम |
पर्यटन | पर्यटकों की नई पसंद बना उत्तराखंड का नया वाटरफॉल, 66 हजार सैलानी पहुंचे
पर्यटकों की नई पसंद बना उत्तराखंड का नया वाटरफॉल, 66 हजार सैलानी पहुंचे
कार्बेट पार्क के अलावा उससे सटे वन क्षेत्रों में कई पर्यटन स्थल पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं। ऐसा ही एक मुख्य पर्यटन स्थल कालाढूंगी स्थित कार्बेट फॉल भी है। जंगल की शांत वादियों के बीच सुरम्य वातावरण में पहाड़ी से गिरता झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
बीते वित्तीय वर्ष में आठ माह में कार्बेट फॉल के जरिये वन विभाग ने 50.59 लाख रुपये पर्यटकों से कमाए। कार्बेट फॉल बहुत ही सुंदर जगह है। पर्यटक खुद को जंगल के बीच पाकर काफी खुश होते हैं।
रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कार्बेट फॉल का प्रवेशद्वार कालाढूंगी क्षेत्र नया गांव में स्थित है। प्रवेशद्वार से दो किलोमीटर दूर पैदल रास्ते के जरिये पहाड़ी से गिरते झरने तक वाहन व पैदल पहुंचा जा सकता है। एक जुलाई से 30 सितंबर तक यह बरसात की वजह से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है।
जबकि अन्य महीनों में यहां भ्रमण कर सकते हैं। रामनगर कार्बेट कार्यालय से यह फॉल 25 किलोमीटर की दूरी पर है। घने सागौन के जंगल से घिरा हुआ यह क्षेत्र पर्यटकों को काफी पसंद आता है। पहाड़ी से गिरते झरने की ध्वनि के साथ ही पक्षियों की चहचहाट भी मन मोह लेती है।
हालांकि पहले कार्बेट फॉल में पर्यटकों को नहाने की सुविधा थी। लेकिन डूबने के खतरे को देखते हुए वन विभाग ने करीब आठ साल पूर्व यहां नहाने पर रोक लगा दी है। अब केवल पहाड़ी से गिरते झरने को देखने का आनंद ले सकते हैं।
यह है कार्बेट फॉल जाने का शुल्क
बच्चे के लिए 25 रुपये
व्यस्क के लिए 50 रुपये
हल्के वाहन का शुल्क 100 रुपये
बाइक शुल्क 50 रुपये
कैमरा शुल्क 200 रुपये
50 स्कूली बच्चों का शुल्क-1000 रुपये
कार्बेट फाल में पर्यटक
वित्तीय वर्ष -स्वदेशी -विदेशी -प्राप्त राजस्व
2019-20 -24,77000
2020-21 -25,40800
2021-22 - 45,06975
2022-23 - 50,59700
बराती भी है आकर्षक स्थल
कालाढूंगी के अंतर्गत ही बराती रौ पर्यटन स्थ्ल है। यह भी जंगल के बीच ही है। यहां भी वर्ष 2022-23 में 6316 पर्यटकों से वन विभाग को 3,86,615 रुपये की आय हुई। यह स्थल कार्बेट फॉल से करीब पांच किलोमीटर दूर है।
रामनगर के डीएफओ कुंदन कुमार का कहना है कि कार्बेट फॉल एक बहुत ही सुंदर जगह पर है। पर्यटकों को यह भा रहा है। कार्बेट फॉल के गेट पर अभी तक आफलाइन शुल्क लिया जाता है। अब वहां पर शुल्क के भुगतान के लिए स्वैप मशीन भी लगाई जा रही है। इसके अलावा कार्बेट फॉल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए बजट की मांग भी की गई है।