होम |
मनोरंजन | दिल्ली में लव जिहाद पर बनी फिल्म The Conversion के समर्थन में चलाया गया अभियान
दिल्ली में लव जिहाद पर बनी फिल्म The Conversion के समर्थन में चलाया गया अभियान
''जो लोग तिलक कलावा बांधकर, हमारी बेटियों के साथ छलावा करते हैं, वो लोग सुधर जाएं, क्योंकि देश का हिंदू जाग चुका है''...फिल्म 'द कन्वर्जन' का ये डायलॉग उसकी पूरी कहानी कहता है. साफ पता चलता है कि फिल्म लव जिहाद जैसे संवेदनशील पर आधारित है....
आरोप लगता रहा है कि हिंदू लड़कियों को बहला-फुसला कर उनसे शादी करने का खेल मुस्लिम युवक संगठित रूप से करते हैं. और शादी के बाद उन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया जाता है. ऐसा न होने पर उन्हें मौत के घाट तक उतार दिया जाता है...ये फिल्म भी इसी पर धारित है... विनोद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कन्वर्जन' में विन्ध्या तिवारी, प्रतीक शुक्ला और रवि भाटिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. तीनों ही कलाकारों को बहुत कम लोग जानते हैं. फिल्म की पूरी शूटिंग बनारस में हुई है. फिल्म 6 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात होगी...इसीलिए आज दक्षिण दिल्ली में सामाजिक,हिन्दू संगठनों द्वारा the Conversion फ़िल्म के समर्थन में लोगो को किया जागरूक किया गया। जिसमें बताया गया कि, लव जिहाद के मुद्दों पर बनी है फ़िल्म हिन्दू संगठनों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा दक्षिणी दिल्ली में बहन बेटियों कि रक्षा हेतु लव जिहाद से बचने के लिए डॉग The Conversion फिल्म का समर्थन करते हुए कहा कि यह फ़िल्म सभी हिन्दुओ को जरूर देखनी चाहिए।