सोमवार, 16 सितंबर 2024 | 12:33 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | धर्म-अध्यात्म | पटाखों से जल जाए हाथ या त्वचा तो घबराएं नहीं, तुरंत करिए ये आसान उपाय, मिलेगा आराम

पटाखों से जल जाए हाथ या त्वचा तो घबराएं नहीं, तुरंत करिए ये आसान उपाय, मिलेगा आराम


दिवाली रोशनी और उत्साह का त्योहार है, मिठाइयों-पकवानों के साथ पटाखे और आतिशबाजी के बिना ये पर्व अधूरा लगता है। यह त्योहार जितना आनंद और उत्सव का है, आपको इस दौरान सेहत को लेकर भी उतना ही अलर्ट रहने की आवश्यकता होती है। गड़बड़ खान-पान के कारण जहां शुगर लेवल और वजन बढ़ने का खतरा हो सकता है, वहीं पटाखों को लेकर बरती गई किसी भी तरह की लापरवाही के कारण हाथों के जलने या आंखों में चोट लगने का भी खतरा रहता है। 
पटाखे जलाते समय उत्साह में हम भूल जाते हैं कि ये खतरनाक हो सकते हैं। यदि आप या आपका कोई करीबी दिवाली के उत्सव के दौरान जल गया है या आंखों में चोट लग गई हो तो उसे तुरंत डॉक्टरी मदद की आवश्यकता होती है। फौरी तौर पर आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी जोखिमों को कम कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि पटाखों से यदि आपको चोट लग जाए तो क्या किया जाना चाहिए?
 पटाखों को असावधानी से जलाने के कारण हाथ, चेहरा और आंखें सबसे अधिक प्रभावित होती हैं। हर साल ओपीडी में इस तरह की समस्या वाले लोग देखने को मिलते हैं। इन जोखिमों से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों का पालन करना जैसे कि पटाखे फोड़ते समय गुणवत्ता वाले पटाखों का उपयोग करना, आतिशबाजी वाली जगह से पर्याप्त दूरी बनाना बहुत आवश्यक है।
जलने पर चोट लगने की स्थिति में, घाव पर तुरंत ठंडा पानी डालने और जले हुए हिस्से पर एंटीसेप्टिक क्रीम का भी उपयोग करना चाहिए। आइए जानते हैं कि और कौन से उपाय आपके लिए जरूरी हैं?
यदि कोई मामूली जलन है, तो प्रभावित हिस्से को तुरंत ठंडे पानी के नीचे रखें या उस हिस्से में ठंडी सेकाई करें। इससे दर्द, सूजन और घाव का खतरा कम हो जाएगा। जले-कटे हुए हिस्से पर रुई का उपयोग करने से बचें क्योंकि यह उस हिस्से स्थान पर चिपक सकती है जिससे जलन-दर्द बढ़ जाती है। 
प्रभावित हिस्से पर मॉइस्चराइजिंग लोशन या एंटीसेप्टिक क्रीम का उपयोग करें, ये त्वचा को  शुष्क होने से बचने में मदद करेगा और इससे छाले पड़ने की आशंका भी कम हो जाएगी। हालांकि डॉक्टर से पूछे बिना किसी भी क्रीम, लोशन या उत्पाद का उपयोग न करें। 
पटाखों से होने वाली जलन भले ही त्वचा पर कम दिखाई देती हो, लेकिन ये कुछ स्थितियों में गंभीर हो सकती है। जले हुए स्थान पर नारियल का तेल लगाने से भी जलन कम हो जाती है। 

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: