शनिवार, 10 जून 2023 | 06:25 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | बीजेपी नेता ने मुस्लिम युवक से बेटी की शादी समारोह किया निरस्त

बीजेपी नेता ने मुस्लिम युवक से बेटी की शादी समारोह किया निरस्त


पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने अपनी बेटी के विवाह समारोह किया निरस्त, विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के दबाव के चलते लिया फैसला. दरअसल बेटी के विवाह समारोह की तारीखें तय होने और विवाह के कार्ड के वायरल होने से समाज में मचे बवाल के कारण पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने परिवार की रजामंदी से अपनी बेटी की शादी के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है . बेनाम की बेटी की शादी 27, 28 मई को होनी तय थी। बेनाम द्वारा अधिकांश नाते रिश्तेदारों को आमंत्रण कार्ड भी बांट दिए गए थे . उन्होंने सख्ती से बेटी की खुशी के लिए शादी समारोह को आयोजित करने का निर्णय लिया था। लेकिन लगातार पूरे देश भर से उनपर सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा पड़ रहे दबाव के चलते उन्हें मजबूरी में अपनी बेटी की शादी से पीछे हटना पड़ा। लोगों का कहना है, एक तरफ लव जेहाद का हल्ला, दूसरा अपनी बेटी की शादी मुस्लिम युवक से, ये दोहरा रवैया क्यों? इस पर बेनाम ने कहा, दोनों बच्चे साथ कॉलेज में थे. निकाह होगा, समारोह रद्द किया है.

© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: