नई दिल्ली। भूल भुलैया 3 के जरिए कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा के तौर पर वापसी की। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ अपना बजट भी निकाल लिया। अब फिल्म मुनाफे की ओर लगातार बढ़ रही है। वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर इस समय हॉरर कॉमेडी का सिक्का चल रहा है। पहले मुंज्या और फिर स्त्री 2 ने तो ना जाने कितनों को फेल कर दिया।
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 दीवाली के मौके पर रिलीज हुई। मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन से क्लैश के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। आज हम आपको भूल भुलैया 3 की रिलीज के आठवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट बताने जा रहे हैं। मंजुलिका का खौफ बॉक्स ऑफिस पर काम किया या पड़ा फीका, जानिए इस रिपोर्ट में।
ऑडियंस और क्रिटिक्स से इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। अनीस बाज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, राजपाल यादव और विजय राज भी नजर आए। विद्या बालन ने 17 साल बाद आइकॉनिक कैरेक्टर मंजुलिका के तौर पर वापसी की।
पहले हफ्ते में अपनी जबरदस्त कमाई के साथ, कार्तिक आर्यन स्टारर ने सलमान खान की फिल्म दबंग 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। दबंग ने पहले हफ्ते में 158.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इतना ही नहीं फिल्म ने बागी 2 के 165 करोड़ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।