होम |
धर्म-अध्यात्म | अयोध्या मंदिर में भगवान बदरीनाथ के ‘अंग वस्त्रम’ जाएंगे, भ्रिंगराज माला भी होगी साथ
अयोध्या मंदिर में भगवान बदरीनाथ के ‘अंग वस्त्रम’ जाएंगे, भ्रिंगराज माला भी होगी साथ
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां पूरी जोरों से चल रहीं हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बदरीनाथ धाम के मुख्य रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल को भी निमंत्रण मिल चुका है।
पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल भगवान प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बदरीनाथ धाम में भगवान को चढ़ाने वाले अंगवस्त्रम और वह उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उगने वाले फूल बुगुलू भ्रिंगराज की बनी सुंदर माला लेकर अयोध्या जायेंगे। ये दोनों चीजें वह भेंट स्वरूप देंगे।
विदित हो कि इससे पहले अलकनंदा नदी का पवित्र जल, और बदरीनाथ धाम की पवित्र मिट्टी भी अयोध्या भेजी जा चुकी है। बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल ने बताया अयोध्या में भगवान राम के नव निर्मित मंदिर में भगवान के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम मंदिर क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण मिला है।
इस पुनीत अवसर पर भगवान श्रीराम के लिए भगवान बदरी विशाल की ओर से अंग वस्त्र और हिमालयी पुष्पों की माला लेकर अयोध्या में भगवान श्रीराम को भेंट स्वरूप दी जायेगी ।