होम |
विचार | सौर परिवार में प्लूटो की फिर होगी वापसी! 9वां ग्रह मानने पर अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ सम्मेलन में फैस
सौर परिवार में प्लूटो की फिर होगी वापसी! 9वां ग्रह मानने पर अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ सम्मेलन में फैस
नैनीताल। सौर परिवार का नौवां सदस्य बनने की सूची में प्लूटो (यम) का नाम एक बार फिर सामने है। इसका निर्णय अगस्त के प्रथम सप्ताह में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (आइएयू) सम्मेलन में होगा। प्लूटो को 2006 में ग्रह की श्रेणी से बाहर कर दिया गया था।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के वरिष्ठ खगोल विज्ञानी डॉ. शशिभूषण पांडेय ने बताया कि बौने ग्रह की श्रेणी में शामिल किए जाने के बाद अब प्लूटो एक बार फिर चर्चा में है।
अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने ग्रहों की मानक परिभाषा के चलते 18 वर्ष पहले प्लूटो को इस श्रेणी से निकाल दिया था। विज्ञानियों के एक बड़े समूह ने इस फैसले पर कड़ा एतराज जताया था। इसके बाद प्लूटो को लेकर विज्ञानियों के बीच वैचारिक मतभेद चरम पर रहे। अब अगस्त के प्रथम सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आइएयू का सम्मेलन होने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस बार ग्रहों को लेकर नए मानक व परिभाषा बनाई गई है। यदि सम्मेलन में नई परिभाषा को संस्तुति मिल गई तो एक बार फिर हमारे सौर परिवार में ग्रहों की संख्या नौ हो जाएगी।