बुधवार, 22 मार्च 2023 | 10:27 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | धर्म-अध्यात्म | अल्मोड़ा में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर, मूर्तियां बनाने में जुटे कलाकार

अल्मोड़ा में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर, मूर्तियां बनाने में जुटे कलाकार


उत्तराखंड की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरी अल्मोड़ा का दशहरा काफी मशहूर है. भारत में मैसूर पहले नंबर पर, दूसरे पर कुल्लू मनाली, और तीसरे स्थान पर अल्मोड़ा का दशहरा माना जाता है. अल्मोड़ा में पूरे उत्साह से मनाये जाने वाले दशहरा त्योहार ने देश भर में अपनी अलग पहचान बनाई है. पुतले हों या फिर मां दुर्गा की भव्य और आकर्षक  प्रतिमाएं, यहां की हर बात दशहरा त्योहार में चार चांद लगाती है. इन दिनों शहर में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कलाकारों के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
अल्मोड़ा में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के लिए देवी की प्रतिमाएं तैयार की जाती हैं. यहां ज्यादातर मूर्तियां स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाई जाती हैं. यह कलाकार रात भर जाग कर मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाते हैं. शहर के युवा कलाकार भी बढ़-चढ़कर इसमें हाथ बंटाते हैं. नवरात्रि से लगभग एक महीना पहले इन मूर्तियों का निर्माण शुरू हो जाता है.
अल्मोड़ा में बनने वाली इन मूर्तियों में क्राफ्ट वर्क देखने को मिलता है. घास, तार, पेपर और थर्माकोल की मदद से इन मूर्तियों का निर्माण किया जाता है. नवरात्रि पर अल्मोड़ा के विभिन्न इलाकों में मां दुर्गा के पंडाल सजाए जाते हैं. हर साल नगर के गंगोला मोहल्ला, राजपुरा, लाला बाजार, पातालदेवी, लक्ष्मेश्वर, ढूंगाधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, खत्याड़ी, ऑफिसर्स कॉलोनी, चौघानपाटा और धारानौला में माता की मूर्तियों की स्थापना की जाती है.

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: