होम |
क्राइम | एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड का जिम्मेदार कौन ?
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड का जिम्मेदार कौन ?
20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत से टीवी इंडस्ट्री हैरान है। उन्होंने ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल‘ सीरियल में अपने को-स्टार और कथित ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में फांसी लगाई। तुनिषा ने शीजान के नाम कई पोस्ट शेयर किए थे। एक पोस्ट में उन्होंने एक्टर को अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत इंसान बताया। तुनिषा की मां ने शिजान के ही खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस शो के सभी कलाकारों से पूछताछ कर रही है। हाल ही में तुनिषा ने शिजान के साथ एक पोस्ट शेयर कर उन्हें दुनिया का सबसे खूबसूरत इंसान बताया था। उनके पोस्ट के बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
मौत से करीब 6 घंटे पहले ही तुनिषा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर किए थे। इस वीडियो में वो मेकअप कराती नजर आ रही हैं और फोटो में उन्होंने मोटिवेशन कोट लिखा था। इस वीडियो में वे सेट पर नजर आ रही हैं। उनके आसपास मेकअप और हेयर स्टाइलिंग की पूरी टीम है। वो शूटिंग करने से पहले तैयार हो रही हैं, साथ ही टीम से बातचीत भी कर रही हैं। हालांकि, उनके चेहरे से साफ नजर आ रहा है कि वो खुश नहीं हैं।
वैसे तुनिशा की मौत की खबर से सभी सन्न हैं। हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर 6 घंटे में ऐसा क्या हो गया, जो तुनिशा ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी। उनके फैंस कह रहे हैं कि उन्हें अभी तक इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि अब तुनिशा इस दुनिया में नहीं हैं!
अपने आखिरी पोस्ट में तुनिषा साइड पोज दे रही हैं। उन्होंने हाथ में कुछ पेपर्स लिया है और पढ़ रही हैं। तुनिषा ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जो जुनून के साथ आगे बढ़ते हैं, रुकते नहीं हैं।‘ कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘क्या मैंने सही सुना है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है?‘ एक ने कहा, ‘हम तुम्हें याद करेंगे।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘6 घंटे पहले वह जिंदा थी।‘ एक ने कहा, ‘क्यों सुसाइड कर लिया? वहीं कई फैन्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
तुनिषा ने टीवी सीरियल ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल‘ सहित अन्य शोज में काम किया।
4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में जन्मीं तुनिशा ने सोनी टीवी के सीरियल 'महाराणा प्रताप' से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट में भी काम किया। साल 2016 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। तुनिशा ने 'फितूर' सीरियल में छोटी कटरीना कैफ का किरदार निभाया। इसी साल उन्होंने 'बार बार देखो' और 'कहानी 2' में भी काम किया। साल 2017 में तुनिशा ने 'शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह' में एक्टिंग की। साल 2018 से 2019 तक उन्होंने कलर्स टीवी के शो 'इंटरनेट वाला लव' में आद्या वर्मा का रोल निभाया।
साल 2019 में तुनिशा जी टीवी के सीरियल 'इश्क सुभान अल्लाह' में नजर आईं। 2021 में उन्होंने सब टीवी के शो 'हीरो-गायब मोड ऑन' के सीजन 2 में काम किया। वो इस समय 'अली बाबा' सीरियल में लीड रोल में थीं। उनके अपोजिट शीजान मोहम्मद खान थे। फैन्स उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर दुख व्यक्त कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक तुनिषा का सेट पर ही अपने एक को-स्टार के साथ अफेयर चल रहा था। अपुष्ट सूत्र ये भी दावा कर रहे हैं कि तुनिषा प्रेगनेंट थीं और उनका ब्वायफ्रेंड शादी के लिए तैयार नहीं था..
बता दें कि जनवरी 2021 में तुनिषा ने खुद माना था कि वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उनके एक दोस्त ने इससे उबरने में मदद की। बॉम्बे टाइम्स से तुनिषा ने कहा, इंटरनेट वाला लव शो शुरू होने से पहले मुझे एनजाइटी इश्यूज थे और मैं बहुत लो फील करती थी। मैंने बहुत छोटी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था और मैंने अपने पिता को बहुत कम उम्र में खो दिया। फिर मेरी कजिन सिस्टर की मौत हो गई। मैं इमोशनली पूरी तरह से टूट गई थी। मुझे इस बात का हमेशा डर था कि मैं काम नहीं कर पाऊंगी। तब मैंने एक डॉक्टर से संपर्क किया ।
तुनिषा के साथ पहले काम कर चुकीं एक्ट्रेस सिमरन बुद्धरूप ने मीडिया को बताया कि तुनिषा को डिप्रेशन और एनजाइटी की समस्या थी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी फैमिली लाइफ बहुत अच्छी नहीं थी।
तुनिषा ने कहा था कि जब उन्होंने मेडिटेशन शुरू किया था तो उन्हें सेट पर शूटिंग करना पसंद नहीं था। सोशल मीडिया पर निगेटिविटी से उन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा। उस वक्त उनकी मां और एक्टर कंवर ढिल्लन उनका बडा सहारा बने।
तो ऐसे में हर तरफ से निराशा मिलने पर तुनिषा अंदर से टूट गई। उसे जब सबसे ज़्यादा सहारे की जरूरत थी, तब धोखे मिल रहे थे। यही कारण है कि वो अपने आप को बैलेंस नहीं रख पाई।