होम |
क्राइम | एक्ट्रेस का दो टुकड़ों में शव मिलने से मचा हड़कंप
एक्ट्रेस का दो टुकड़ों में शव मिलने से मचा हड़कंप
बांग्लादेश की सुपर स्टार राइमा इस्लाम शिमू की खौंफान हत्या कर दी गई है। राइमा इस्लाम शिमू का शव दो टुकड़ों में मिला है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सोमवार सुबह ढाका के केरानीगंज के आलियापुर इलाके में हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे शव मिला। शव को बोरे में रखा गया था। एक्ट्रेस के गले पर भी चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रेस के पति और उनके दोस्त समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और पारिवारिक विवाद के चलते इस हत्या का अंजाम दिया था। शिमू के लापता होने के बाद रविवार को उनके परिजनों ने कालाबागान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का भी मामला दर्ज किया है और पूछताछ के लिए अभिनेत्री के पति शखावत अली को हिरासत में लिया है। अली के साथ उसके ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया है। अभिनेत्री के पति ने हत्या की बात कबूल कर ली है। ढाका की वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट राबेया बेगम ने शिमू के पति शखावत अलीम नोबेल और उनके दोस्त एसएमवाई अब्दुल्ला फरहाद को मंगलवार को पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर रखा। इस खबर से देश और दुनिया में खलबली मच गई है।