होम |
पर्यटन | उत्तराखंड: घूमने के नाम पर टूरिस्ट यहां बना रहे हैं अय्याशी का अड्डा, 5 गिरफ्तार
उत्तराखंड: घूमने के नाम पर टूरिस्ट यहां बना रहे हैं अय्याशी का अड्डा, 5 गिरफ्तार
आजकल भले ही लोग बाहर से आकर उत्तराखंड घुमते हैं लेकिन यहां अब टूरिस्ट घूमने के बजाय इसे अय्याशी का अड्डा समझने लगे हैं। बाहर से आकर यहां नशाखोरी का भद्दा प्रदर्शन करके हमारे पहाड़ की संस्कृति पर धब्बा लगाने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक वाक्या हरिद्वार में देखने को मिला।
यहां शराब पीकर गंगनहर किनारे 2 युवतियों के साथ 3 युवक हुंड़दंग करते पकड़े गए। हालांकि मौके पर आकर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कहीं ना कहीं इससे हमारे पहाड़ का माहौल ख़राब होता है। जांच में पाया गया कि ये सभी लोग हरियाणा से यहां घुमने आए थे।
पुलिस ने जांच के बाद मेडिकल जांच भी करवाई जिससे बाद रिपोर्ट में पता चला कि सभी लोग नशे की हालत में थे। पुलिस ने इनका चालान काटा। साथ ही पूछताछ के बाद पता चला कि सभी लोग हरियाणा के रहने वाले हैं।