बुधवार, 4 दिसम्बर 2024 | 10:55 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | खेल | देहरादून होगी के स्टेट गेम्स की शुरुआत, इस बार योग को भी शामिल करेंगे

देहरादून होगी के स्टेट गेम्स की शुरुआत, इस बार योग को भी शामिल करेंगे


हल्द्वानी खेल विभाग ने 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले होने वाले स्टेट गेम्स की तिथि निदेशालय ने जारी कर दी है। स्टेट गेम्स का उद्घाटन 24 जुलाई को परेड ग्राउंड से किया जाएगा। इसके बाद पहले चरण में 24 से 29 जुलाई तक देहरादून में बैडमिंटनटीटीबास्केटबालजूडोजिम्नास्टिकवेटलिफ्टिंगपावरलिफ्टिंगबाक्सिंग व वुशु प्रतियोगिताएं होंगी।

प्रदेश में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों में पहले 34 खेल शामिल किए गए थे। अब इसकी संख्या 40 कर दी गई है। प्रदेश के छह जिलों देहरादूनटिहरीहरिद्वारनैनीतालऊधम सिंह नगर व चंपावत जिले में राष्ट्रीय खेलों से पहले राज्य गेम्स होंगे। इसमें प्रदर्शन के आधार पर उत्तराखंड की 40 खेलों की अलग-अलग बालक व बालिका वर्ग की टीमें चुनी जाएंगी।

खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने सभी जिला क्रीड़ा अधिकारियों को स्टेट गेम्स की तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: