होम |
खेल | भारतीय बॉलरों के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने
भारतीय बॉलरों के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने
केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला हो रहा है। पहली पारी में 286 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। लेकिन पांड्या के 93 और भुवनेश्वर कुमार के 24 रनों की बदौलत भारतीय टीम 209 रन बनाने में सफल रही। वहीं पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीकी टीम को 77 रनों की बढ़त हासिल हुई। लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी की लय को दूसरी पारी में कायम नहीं रख सकी और दूसरी पारी में 130 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
आपको बता दें, कि साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी की शुरूआत तो अच्छी हुई, लेकिन टीम इस अच्छी शुरूआत को लंबे समय तक कायम नहीं रख सकी। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 130 रनों पर ही सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। वहीं भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने तीन, तो पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को दो-दो विकेट हासिल हुए। अब भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए 208 रन बनाने हैं। और भारतीय टीम से भी ऐसी ही उम्मीदें है कि वह इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पहले टेस्ट में जीत दर्ज करेगी।