होम |
दुनिया | कुलभूषण की मां और पत्नी का इंतजार खत्म
कुलभूषण की मां और पत्नी का इंतजार खत्म
जासूसी और आंतकी के आरोप में पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से आज उनकी मां और उनकी पत्नी इस्लामाबाद की जेल में मिलेंगी. काफी खींचतान और दबाव के बाद आखिरकार पाक भारत के सामने घूटने टेकने को मजबूर हुआ और अंत में पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को उनसे मिलने की अनुमती दी गई है।
आपको बता दें कि आज सुबह 11.20 बजे कुलभूषण की मां और पत्नी इस्लामाबाद पहुंचेंगी. जिसके बाद वो सीधे जेल जाएंगी और अपने कुलभूषण से मुलाकात करेंगी, आपको बता दें कि इस दौरान पाकिस्तान में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त जेपी सिंह भी साथ रहेंगे। जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात करीब 1 घंटे की होगी।
दरअसल पाकिस्तान ने बीते 20 दिसंबर को जाधव की पत्नी और मां को इस्लामाबाद के दौरे के लिए वीजा जारी किया था. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद संबंधी आरोपों को लेकर अप्रैल में 47 साल के जाधव को मौत की सजा सुनायी थी जिसके बाद मई में भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रूख किया था. भारत की याचिका पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अपना अंतिम फैसला सुनाए जाने तक सजा की पर रोक लगा दी है.