होम |
क्राइम | जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
अब तक आपने जहरीली शराब से मौत होनें का मामला सुना होगा, लेकिन अब जहरीली चाय पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है जहां पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है। वहीं जहरीली चाय पीने के बाद एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस के अनुसार मौत की वजह थाइमेट नाम के कीटनाशक के प्रयोग से हुई है। बता दे, खेती में प्रयोग करने के लिए थाइमेट एक जहरीली दवा होती है जो बिलकुल चायपत्ती की तरह ही दिखती है. कई बार इसका इस्तेमाल ही गलती से चायपत्ती की तरह किया गया है।
आपको बता दें, कि पुलिस के अनुसार मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल है वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के घर से कुछ सैंपल भी लिए है जिन्हें जांच के लिए भेजा जा चुका है और अब सैंपल की जांच के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।