होम |
मनोरंजन | श्री देवी को भूलना अमिताभ के लिए हो रहा मुश्किल
श्री देवी को भूलना अमिताभ के लिए हो रहा मुश्किल
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्री देवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था, जिसके बाद बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया। कई बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जिनका श्री देवी के निधन के बाद काफी बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने 24 फरवरी की रात से लेकर 28 फरवरी तक उन्होंने श्री देवी के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन बुधवार शाम को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।
आपको बता दें, बिग बी ने अपने इसी दर्द को सोशल मीडिया पर शेयर किया, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “रहने को सदा देहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नहीं कोई”। श्री देवी के लिए अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैफी आजमी का शेर लिखा। साथ उन्होंने बताया कि यह शेर उन्हें श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के दौरान जावेद अख्तर ने सुनाया था। वहीं 24 फरवरी को श्री देवी का निधन होटल के बाथटम में दुर्घटनावश डूबने से हुई थी। निधन की खबरें प्रसारित होने से कुछ समय पहले ही अमिताभ ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें "ना जाने क्यों, अजीब सी घबराहट हो रही है." बिग बी का यह ट्वीट पढ़ ऐसा लग रहा है कि जैसे मानों उन्हें पहले ही किसी अनहोनी का अहसास हो गया हो!